खड्डा: भटवलिया में पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 27 वर्षीय मजदूर शहाबुद्दीन, पुत्र जमजुल हक, का पत्नी से विवाद होने के बाद माहौल इतना बिगड़ गया कि उसने आवेश में आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संदिग्ध मानते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का PMकरवाया।