निवाड़ी: पति ने पत्नी की हत्या करने का किया प्रयास, थाना कोतवाली द्वारा आरोपी 5 दिन में गिरफ्तार
Niwari, Niwari | Sep 17, 2025 दिनांक 12/09/2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मुडारा पुल के पास सर्विस रोड पर डली थी जिसकी सूचना प्राप्त होने होने के बाद थाना कोतवाली पुलिस एवं 112 डायल के द्वारा त्वरति कार्यवाही करते हुए घायल महिला को ईलाज हेतु सीएचसी निवाडी लाया गया जहां से महिला को चोट अधिक होने से झांसी रेफर किया गया था। आरोपी पति गिरफ्तार