थरथरी क्षेत्र के रूपण बिगहा गांव में गुरुवार की देर रात्रि के समय पागल सियार ने धावा बोल कर आधा दर्जन से अधिक पशुओं को घायल कर दिया। उक्त सियार के आतंक से गांव में हाहाकार मच गया। घायल पशुओ को इलाज के लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे पशु अस्पताल पहुंचकर पशुओं का उपचार किया। पशुपालकों ने बताया कि गुरुवार देर रात पागल सियार ने धावा बोल दिया।