भैंसदेही: ग्राम राक्सी की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया, टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ब्लाइंड दुर्गा का चयन
छोटे से गांव राक्सी की रहने वाली आंखों से दिव्यांग बालिका दुर्गा येवले का चयन दिव्यांग टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए हुआ है। भारत मे ही आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अमेरिका, श्रीलंका, बांग्ला देश सहित लगभग सात देशों कि दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। खास बात ये है कि,दिव्यांग खिलाड़ी बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज से साट लगाएंगे।