मावली: घासा में चामुंडा माता के पशु व आमजन मेले में छाई रौनक, कई गांवों व कस्बों से उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
Mavli, Udaipur | Oct 19, 2025 उदयपुर जिले के घासा में चामुंडा माता पशु व आमजन मेले में रविवार रात्रि 8 बजे रौनक छा गई। इस दौरान कई गांवो व कस्बों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यापारियों और खरीदारों की भारी भीड़ को देखते हुए, ग्राम पंचायत प्रशासन ने मेले की अवधि को दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रशासक मांगीलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से मेले का समापन हो चुका।