औंधी तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विधायक इंद्र शाह मंडावी ने विकास कार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को दी सौगात
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी आज सोमवार को औंधी तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान विधायक ने औंधी तहसील क्षेत्र के ग्राम मोरचूल,औंधी,साल्हेभट्ठी,गुड़ारास में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को नई सौगात दी है। विधायक इंद्र शाह मंडावी ने औं धी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरचूल में रंगमंच निर्माण का भू