चिड़ावा: चिड़ावा में ऑटो चालक की सतर्कता से टली चोरी, आधी रात को थड़ी से अंडे चुरा रहा था चोर
चिड़ावा शहर में बीती रात एक ऑटो चालक की सतर्कता से एक थड़ी पर से अंडों की चोरी होने से बच गई। हांलांकि चोर 19 सौ रुपए चुराकर फरार होने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 27 निवासी मुकेश पुत्र सीताराम नायक ने बताया कि वह पिलानी रोड़ पर उप जिला अस्पताल के पास अंडे की थड़ी लगाता है।