बेलदौर: पीरनगरा पंचायत के वार्ड 15 भखना बासा में छात्र ने खाया कीटनाशक, बेलदौर पीएचसी में इलाज जारी
बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 भखना बासा में मंगलवार की दोपहर मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर सप्तम कक्षा के एक छात्र ने कीटनाशक खा लिया। जानकारी पर परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां वह मंगलवार की शाम आठ बजे तक इलाजरत है। पीड़ित छात्र का पहचान भखना बासा निवासी राजेश शर्मा के लगभग तेरह वर्षीय