बथनाहा: बथनाहा में पुरुष नसबंदी को लेकर आशा संगिनी सुमन बनीं प्रेरणा की मिसाल
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परिवार कल्याण कार्यक्रम में बथनाहा की आशा संगिनी सुमन सिन्हा ने नई मिसाल कायम की है। उन्होंने न सिर्फ महिलाओं को परिवार नियोजन प्रति जागरूक किया बल्कि पुरुषों को भी नसबंदी के लिए तैयार कराकर सराहनीय पहल की है जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया है।