बलिया: कोरण्टाडीह चौकी के पास लावारिस हालत में खड़े ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की गई जब्त
Ballia, Ballia | Sep 16, 2025 नरही पुलिस और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह करीब दस बजे एक बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने एक टाटा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (लगभग 518 लीटर) बरामद की है। यह ट्रक भरौली की ओर जाने वाली सड़क पर, कोरण्टाडीह चौकी के पास, लावारिस हालत में खड़ा था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद, टीम तुरंत मौके पर पहुंची।