सिलवानी: सिलवानी-उदयपुरा मार्ग पर टोल बसूली जारी, सड़क बदहाल! 28 किमी स्टेट हाइवे गड्ढों में तब्दील #Jansamasya
रायसेन जिले के सिलवानी-उदयपुरा स्टेट हाईवे-44 की हालत दिनों दिन बदतर होती जा रही है। एमपीआरडीसी द्वारा विकसित इस सड़क पर वीकेएस कंपनी टोल की वसूली तो लगातार कर रही है, लेकिन सड़क की मरम्मत और मेंटेनेंस पूरी तरह से नजरअंदाज है। 28 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिनसे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।