वरला: सेंधवा से बिजासन के लिए निकले हज़ारों श्रद्धालु, माता को चढ़ाएंगे 363 मीटर लंबी चुनरी
Varla, Barwani | Sep 26, 2025 सेंधवा में बड़ी बिजासन माता मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं शुक्रवार को जोगड़ा दोबारा वाशी के लोग निकले हैं पैदल 363 मीटर लंबी चुनरी माता को अर्पित की जाएगी वही यात्रा 40 किलोमीटर की है जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए हैं वही डीजे पर थिरकते नजर आए हैं।