कामडारा: बलंकेल चर्च के पास मुख्य मार्ग पर ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
Kamdara, Gumla | Oct 11, 2025 कुरकुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलंकेल चर्च के समीप मुख्य पथ पर शनिवार की शाम साढ़े चार बजे के आसपास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी।जिसमे एक ऑटो सवार व्यक्ति नंदकिशोर सिंह उर्फ ननकू उम्र 50 वर्ष गांव खिजरी वनटोली निवासी की मौत हो गई।जबकि ऑटो चालक जटू सिंह और ग्रामीण सुगड़ सुरीन जख्मी हो गई।बताया जा रहा कि गांव बेतेरकेरा से राशन उठाव कर वापस घर लौट रहे थे।