टिमरनी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। ग्राम चारखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायलों को उपचार के लिए टिमरनी भेजा गया है। यह हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। टिमरनी की तरफ से हरदा की ओर जा रही कार ग्राम चारखेड़ा की पुलिया के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई।