सिमरी: तिलक राय के हाता थाना में जनता दरबार, ग्रामीणों ने गौ तस्करी रोकने की मांग की, SP को देंगे आवेदन
तिलक राय के हाता थानाक्षेत्र में शुक्रवार की शाम 4 बजे जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी को अवगत कराया। इस दौरान जमीन विवाद, आपसी झगड़े, मारपीट रास्ता विवाद समेत अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई।