ग्वालियर गिर्द: मेडिकल कॉलेज का होगा आधुनिकीकरण, नवंबर से भिंड-मुरैना के लिए आईएसबीटी से बसें होंगी रवाना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का आधुनिकीकरण किया जा रहा है इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने लगभग 1000 करोड़ का प्रावधान किया है। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और प्रद्युम्न तोमर को सौंपी गई है।