बरेली के फरीदपुर में मंगलवार रात पुलिस ने चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र पाल सिंह (29) को 500 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी एसडीएम कॉलोनी के पास खाली प्लॉटों के किनारे वाली सड़क पर अफीम बेचने की फिराक में खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।