तालेड़ा: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी का रायथल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया
Talera, Bundi | Nov 30, 2025 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली बूंदी की बेटी अरुंधति चौधरी का रायथल संगज जी महाराज के स्थान पर परिवार सहित पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया इस दौरान अरुंधति का साफा बनाकर वह माल्यार्पण कर वह मुंह मीठा कराकर ग्रामीणों ने स्वागत अभिनंदन किया आपको बता दें कि अरुंधती का परिवार रायथल सगज जी महाराज से जुड़ा हुआ है।