शेखपुरा: दोनों विधानसभा क्षेत्रों में JDU उम्मीदवार 20,000 से अधिक वोटों से आगे, कार्यकर्ताओं में खुशी
शुरुआत से ही दोनों विधानसभा क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। शुक्रवार को 21 वां राउंड का गिनती होते ही शेखपुरा विधानसभा से जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी वोटो से 20261 आगे चल रहे हैं। जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से 14वां राउंड में जदयू उम्मीदवार डॉ पुष्पेंद्र कुमार 21818 वोटो से आगे चल रहे हैं।