लोहाघाट: शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन, पाटी बना चैंपियन
जीआईसी खेल मैदान में रविवार को अपराह्न तीन बजे आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट,डीईओ बेसिक मान सिंह, बीईओ घनश्याम भट्ट, गोविंद बोहरा, रमेश देव और कमलेश जोशी ने पुरस्कृत किया। जिला समन्वयक नरेंद्र अधिकारी की देखरेख में 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से दिया कोहली, हिमानी शर्मा, आरती आर्या आदि रहे।