भानपुरा: भानपुरा में यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन
भानपुरा नगर में आज यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान बस स्टैंड पर वाहन चालकों, कंडक्टरों, बस मालिकों, दुकानदारों और राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई। अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. डांगी, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा तथा नगर परिषद की अतिक्रमण दस्ता पुलिस बल मौजूद रहे। अभियान के दौरान चालानी कार्रवाई भी की।