बेरोज विद्यालय में भामाशाह ने 250 विद्यार्थियों को गर्म जैकेट वितरित किए, विद्यालय प्रबंधन ने किया अभिनंदन
Todabhim, Sawai Madhopur | Dec 22, 2025
ग्रापं पदमपुरा के बेरोज में संचालित विद्यालय में भामाशाह के द्वारा सोमवार दोपहर 12:00 बजे 250 विद्यार्थियों को गर्म जैकेट वितरित किए गए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन में भामाशाह का स्वागत अभिनन्दन किया, जानकारी के अनुसार भामाशाह के द्वारा पूर्व में भी पदमपुरा में संचालित राजकीय व निजी विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित किया जा चुके हैं।