गढ़वा: "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम में इस बार पारंपरिक लोहार का काम करने वाले होंगे मेहमान
Garhwa, Garhwa | Sep 15, 2025 परंपरागत रूप से लोहे का काम करने वाले श्रमजीवी लोहारों को इस बार "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सोमवार को इस मोके पर एसडीएम सजंय कुमार ने बताया कि सामान्यतः यह कॉफी संवाद कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को आयोजित होता है, किंतु इस बार बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश रहने के कारण इसे मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। संवाद कार