हज़ारीबाग: कांग्रेस का मीडिया टैलेंट हंट अभियान शुरू, चयन प्रक्रिया से बनेंगे नए प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में कांग्रेस द्वारा आयोजित नेशनल मीडिया टैलेंट हंट अभियान को लेकर शनिवार को चार बजे प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया का उद्देश्य नए और प्रभावी मीडिया प्रवक्ता एवं पैनलिस्ट चुनना है।