मेहंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम प्रसाद बीघा निवासी मनोज सिंह (पिता: विजय यादव) को चार-पांच लोग ने गाड़ी से पीछा कर केरा बालू घाट के समीप लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित ने बताया कि वे दाउदनगर कम से जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल से पीछा शुरू कर दिया। हमलावरों ने उन्हें रोककर क्रूरता से हमला किया, जिससे मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।