चिड़ावा: त्रीमूर्ति इंदोखली धाम के संस्थापक बाबा मालदास महाराज का निधन, अडूका में अनुयायियों ने नम आंखों से दी विदाई
चिड़ावा के निकटवर्ती अडूका स्थित त्रीमूर्ति इंदोखली धाम के संस्थापक और संरक्षक बाबा मालदास महाराज का निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बाबा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जैसे ही उनके परलोक गमन की खबर फैली, पूरे चिड़ावा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11, चिड़ावा के निवासी थे।