परसा: पुलिस ने मिर्जापुर से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया
Parsa, Saran | Jun 1, 2025 छपरा सदर अनुमण्डल अन्तर्गत परसा थाना कांड सँख्या 9/25 शराब तस्करी के मामले फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने रविवार के सुबह 10 बजे गिरफ्तार कर भेजा व्यवहार न्यायालय. गिरफ्तार अभियुक्त मिर्जापुर गाव निवासी अरुण राय बताया जाता है.