आगामी 10 अगस्त को नरकटिया बिधानसभा में जनसुराज के नेता पीके के होने वाले रोड शोकि तैयारी को लेकर बुधवार 12 बजे छौड़ादानो में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिकेंद्र यादव ने की कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर पीके को मजबूत करें। जफीर आजाद चमन ने कहा कि बिहार का पहला नेता जिसके पास बिहार के विकास युवाओ के रोजगार के लिए दर्शन है।