अररिया: शहर के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्ध्य, सभी लोगों के लिए मंगल की कामना की गई
Araria, Araria | Oct 27, 2025 अररिया शहर के विभिन्न छठ घाट पर छट की छठा देखने को मिली लोगो ने शहर के त्रिसुलिया घाट, हरियाली मार्केट घाट, ABC नहर घाट और अपने-अपने घरों में अस्ताचल गामी  सूर्य को अर्ध्य दीया. घाटो पर मेला सा माहोल था बच्चे, बूढ़े और महिलावो की भीर उमरी थी.सभी  ने  डूबते हुई सूर्य  को अर्ध्य देकर अपने परिवार, समाज और देश के लिए मंगल की कामना की.