खरौंधी: खरौंधी प्रखंड में भारी बारिश से पंडा नदी में राजी, सूंडी व करिवाडीह गांव के पुलिया के ऊपर से बहा पानी
खरौंधी प्रखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। इससे शनिवार को पंडा नदी का पानी राजी, सुंडी तथा करीवाडीह पुल से दो से तीन फिट ऊपर बहती देखी गई। इस वजह से लगभग दो घंटा के आसपास तीनों पुल से आवागमन बाधित रहा। बीडीओ रवींद्र कुमार तथा सीओ गौतम कुमार लकड़ा ने अपराह्न करीब एक बजे निरीक्षण कर पर लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की।