कल्याणपुर: कल्याणपुर में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक
कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन में मंगलवार को बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।जिसमें बिरसिंहपुर,गोपालपुर, खजूरी , अजना,पंचायत के सभी बीएलओ शामिल हुए। जिसमें चल रहे पुनरीक्षण कार्य के बारे प्रगति की जानकारी ली। साथ ही फॉर्म छः, सात,एवं आठ के निष्पादन की अद्यतन जानकारी ली गई।साथ ही डाटा फॉरवर्डिंग की भी जानकारी ली गई।