तारापुर: नगर पंचायत का वार्ड 10 बना नरक, कीचड़ और गंदगी में जीने को मजबूर वार्डवासी
Tarapur, Munger | Sep 27, 2025 नगर पंचायत के वार्ड 10 के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. नल से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर फैल चुका है. नल की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. कीचड़ और जल जमाव से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. इस गंदे पानी में सूअर अपना बसेरा बना चुके हैं जिससे वार्ड वासियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है.