बौंली: पखाला रोड से बरडी की ढाणी होते हुए निगो की झोपड़ी तक जाने वाले मार्ग को प्रशासन ने सुचारु करवाकर लोगों को पहुंचाई राहत
पखाला रोड से बरडी की ढाणी होते हुए निगो की झोपडी तक पीडब्ल्यूडी से रोड बनाई गई थीं बरडी की ढाणी के पास मकानों में पानी भर गया था रोड को जेसीबी से कटवाकर पानी की निकासी की गई मौके पर पंचायत समिति बोली प्रधान कृष्ण पोसवाल pwd aen सोमराज मीना दिनेश मीणा पटवारी जी गिरदावर मनराज बैरवा ग्राम विकास अधिकारी मनोज जोरवाल पंचायत समिति विकास अधिकारी हैमश्री प्रद्युम्न