कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 18 सितंबर को होगा, कुलपति ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंगलवार 1 बजे प्रेसवार्ता कर बताया कि,चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 18 सितंबर को आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।