घाटशिला: मुसाबनी थाना क्षेत्र में सुरदा यूनियन बैंक के पास स्कूटी सवार चार युवक हाईवा में घुसे, तीन की मौत, एक गंभीर
मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा यूनियन बैंक के समीप शुक्रवार की रात एक स्कूटी पर सवार चार युवक खड़ा हाईवा में घुस जाने के कारण तीन की मौत घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। तत्काल सभी को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया। जहां चिकित्सक डा. भोगान हेम्ब्रम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों में से दो सगे भाई एवं एक भागीना बताया जाता रहा है।