खालवा: चक्कर आने से दोपहिया वाहन से गिरे बुजुर्ग, हाथ-पैर में आई चोट
सिंगोट मार्ग पर शुक्रवार को सुबह 11बजे बाइक सवार बुजुर्ग शंकरलाल बरेला (60) गिरने से घायल हो गया जिसे खालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के पुत्र राजेश ने बताया कि वह बाइक पर अपने बुजुर्ग पिता को बैठाकर अपनी बहन के घर मलगांव जा रहा था तभी बाइक में पीछे बैठे पिता को चक्कर आ गए व चलती बाइक से नीचे गिर गए। गिरने से बांए हाथ व पैर मे चोट आई है।