हरदा: ग्राम कुकरावद में कुत्तों के हमले से गर्भवती मादा हिरण घायल
Harda, Harda | Sep 18, 2025 हरदा जिले के ग्राम कुकरावद मे एक गर्भवती मादा हिरण गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तो के हमले से बचाकर सुरक्षित स्थान पर रखा और वन विभाग को सुचना दी। सुचना मिलते है हंडिया वन परिक्षेत्र के वनकर्मी गांव पहुंचे और घायल हिरण को उपचार के लिए हरदा पशु चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने हिरण को टांके लगाकर प्राथमिक उपचार दिया।