जामताड़ा: जामताड़ा में माकपा की दो दिवसीय राज कमेटी की बैठक शुरू, प्रकाश विप्लव हुए शामिल, संगठन पर हुई चर्चा
जामताड़ा में माकपा का दोदिवसीय बैठक हुई शुरू प्रकाश विप्लव हुए शामिल संगठन पर हुई चर्चा। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई बैठक में निकाय चुनाव दलीय आधार पर करने की मांग की गई इसके अलावा पेसा कानून पर भी विचार विमर्श किया गया इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त की और सभी ने संगठन मजबूती के सुझाव दिए।