फतेहपुर: बिंदकी के खजुहा चौराहे में अज्ञात महिला के शव की पहचान परिजनों ने की
खजुहा चौराहे में रविवार की सुबह अचेतावस्था में मिली 30 वर्षीय अज्ञात महिला की शिनाख्त परिजनों ने करते हुये बताया कि मृतका बिट्टो पत्नी नसीम खान निवासी हडहा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव अपनी चचेरी बहन रूखसाना की शादी में मायके बिन्दकी कोतवाली के खूंटा गांव आयी थी। तबियत खराब होने पर वह दवाई लेने निकली लेकिन वह वापस नहीं आयी। देर रात पुलिस द्वारा जानकारी मिलने पर श