तिलौथू: जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल में बटर फ्लाई मंथ 2025 का उत्सव आयोजित
गुरुवार को दोपहर क़रीब 3 बजे से सासाराम वन प्रमंडल, रोहतास द्वारा बटर फ्लाई मंथ-2025 उत्सव जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल, चंदनपुरा में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DFO), दीपक कुमार सिंह (ROF), कोमल निगम (जिला युवा अधिकारी), वाइल्ड टेल्स फाउंडेशन के संस्थापक सोहैल मदन सहित कई अत