गुरुवार देर शाम रामजानकी मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक सरयू कैनाल की शाखा नहर में गिर गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक गोला-उदईपुर मार्ग से ही वाहन को अत्यधिक तेज और असंतुलित गति से चला रहा था। रास्ते में कई बार वह अन्य वाहनों से टकराने से बाल-बाल बचा।