महाराजगंज: मऊगर्वी में 3 दिन से लापता व्यक्ति का शव ट्यूबल के पीछे हौज में मिला, परिजनों में मचा कोहराम
17 सितंबर बुधवार सुबह 9:00 बजे ट्यूबेल की कोठरी के पीछे बानी पानी की टंकी ( हौज) में 3 दिन से लापता व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिलने से गांव में हड़कंम मच गया। तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। व्यक्ति तीन दिन पूर्व घर से लापता हुआ था। आज सुबह गांव के कुछ बच्चे ट्यूबवेल की तरफ अमरूद तोड़ने के लिए गए हुए थे। तभी उन्होंने तो देखा और सूचना ग्रामीणों को दी गई।