गोरमी नगर परिषद द्वारा है बाजार सदर बाजार एवं मुख्य बाजार में कई जगह अलाव जलाने का खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि इस अलाव में लकड़ी नहीं है बल्कि लकड़ी की जगह लकड़ी का जिला बुरादा डाला जा रहा है जो ना जलता है बल्कि इससे उठने वाला दुआ राहगीरों को और परेशान कर रहा है, सिर्फ कागजों पर हो रहा बजट साफ मौके पर कुछ भी नहीं, आज 8 बजे सुबह भी ऐसे ही हालत दिखे