मनोहरथाना: कामखेड़ा पावर हाउस का मुख्य ब्रेकर जला, डायरेक्ट लाइन से विद्युत सप्लाई चालू की गई
मनोहर थाना विद्युत विभाग के कामखेड़ा 33 के वी विद्युत पावर हाउस का मुख्य ब्रेकर जल गया l कारण तकनीकी समस्या बताई जा रही है l कामखेड़ा विद्युत पावर हाउस का मुख्य ब्रेकर जल जाने से संपूर्ण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई । मुख्य ब्रेकर अचानक जलने पर गारंटी पिरियड में होने के कारण टेक्नीशियन को बुलाया गया है।