तमनार: तमनार में हाथियों का खतरा, 40-50 जंगली हाथियों का झुंड जंगल से सड़क पर उतरा
Tamnar, Raigarh | Nov 17, 2025 रायगढ़ के Tamnar Range में Hathi Vicharan तेज हो गया है। समारुमा और पड़कीपहाड़ी जंगलों में 40–50 जंगली हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है और सड़क तक पहुंच गया है। गांवों में डर का माहौल है, जबकि वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। लोगों से अपील है कि हाथियों के पास न जाएं और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।