रायगढ़ के Tamnar Range में Hathi Vicharan तेज हो गया है। समारुमा और पड़कीपहाड़ी जंगलों में 40–50 जंगली हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है और सड़क तक पहुंच गया है। गांवों में डर का माहौल है, जबकि वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। लोगों से अपील है कि हाथियों के पास न जाएं और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।