सोमवार को एचटीसी देहरा के क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष उपाध्याय ने बताया HRTC देहरा क्षेत्र के द्वारा RIFD के आधार पर हिम बस कार्ड 31 अक्टूबर से बनना शुरू हो गए हैं।यह कार्ड सभी प्रकार के रियायती कार्ड धारकों को बनवाना आवश्यक है ताकि भविष्य में पात्रता अनुसार रियायती सुविधा प्राप्त की जा सके।कार्ड बनवाने हेतु इच्छुक लोग HRTC देहरा बस संस्थान के पास जा सकते है।