हाटपिपल्या: नानूखेड़ा में पानी के तेज बहाव में बहे बच्चे का तीसरे दिन मिला शव, गांव में शोक की लहर
हाटपिपल्या के अंतर्गत आने वाले नानूखेड़ा में रविवार रात में हुई तेज बारिश की वजह से पुलिया पर अचानक तेज बहाव से पानी आने पर दो बच्चे बह गए ग्रामीणों ने एक बच्चे को तो बचा लिया जबकि एक 11 वर्षीय बलराम पाटीदार बह गया जिसे तलाश करने का प्रयास किया गया लगातार दो दिन तलाश करने के बाद बच्चे का शो आज मंगलवार को मिला !