सोहावल: भैया दूज पर बसहा चौराहा के समीप हुआ विशाल दंगल का आयोजन
सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा क्षेत्र अंतर्गत बसहा चौराहा सत्तीचौरा के पास भैया दूज पर विशाल दंगल मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर दंगल मेला का लुत्फ उठाया ।