कानपुर: चौक के हनुमान मंदिर विवाद को पीस कमेटी ने कोतवाली में सुलझाया, भव्य बनेगा हनुमान मंदिर, भव्य निकलेगी सवारी
फ़तेहपुर जिले के चौक में चल रहे हनुमान मंदिर निर्माण कार्य और कार्यक्रम को लेकर विवाद को आज पीस कमेटी में सुलझाकर SDM और DSP ने मंदिर की पूजा पाठ सहित अन्य कार्यक्रम करने वालो को जिम्मेदारी दी गई वहीं विरोध कर रहे लोगो का कोई भी हस्तक्षेप न करने को कहा गया। कोर्ट के निर्णय का दोनो पक्ष को पालन करना होगा। वहीं हनुमान मंदिर कमेंटी के लोगो ने खुशी मनाई