डेगाना: नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के खरियावास में जर्जर स्कूल की पट्टियां टूटने से मचा हड़कंप
Degana, Nagaur | Jul 26, 2025 नागौर के टेगाना विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारिया की ढाणी,खारियावास की छत गिर गई। इस घटना की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया। शनिवार को सुबह करीब 11:00 यह सूचना आई, बाद में पता चला कि यह जर्जर भवन था और यहां बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही थी, बच्चों को पास में ही बने नए कमरों में पढ़ाया जा रहा था।